Uttarakhand चार दोस्त मिलकर अपने दोस्त को गुलदार के जबड़े से बचा लाए, इनकी बहादुरी की हो रही खूब तारीफ
15 January. 2024. Dehradun. देहरादून में चार दोस्तों ने गुलदार के जबड़े से अपने दोस्त को बचा लिया। वास्तव में ऐसे दोस्त किसी वरदान से कम नहीं होते। आज हर कोई इन चार बहादुर लड़कों की तारीफ कर रहा है। जी हां ये खबर देहरादून से है। पांच दोस्त नदी में खेलकर वापस लौट रहे थे। इस बीच उनके एक दोस्त पर गुलदार काल बनकर झपट गया। लेकिन चारों दोस्तों ने हिम्मत दिखाई और अपने दोस्त को बचा लिया। देहरादून का रहने वाला निखिल अपने चार दोस्तों कमल, गौतम, उमेश और करण के साथ रिस्पना नदी में खेलने गया था। शाम करीब पांच बजे जब वहां अंधेरा होने लगा तो सभी दोस्त वहां आग जलाकर हाथ सेंकने लगे। इसके बाद निखिल ने सभी दोस्तों को घर चलने के लिए कहा। निखिल अपने दोस्तों में सबसे पीछे चल रहा था।
करीब 6 बजे गुलदार निखिल पर झपट गया। निखिल के चारों दोस्त बिल्कुल भी नहीं घबराए और निखिल के पांव पकड़ लिए। गुलदार ने निखिल को सिर से पकड़ा हुआ था। इसके बाद चारों दोस्त शोर मचाने लगे। इसके बाद गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ। कुछ देर बाद वहां पुलिस और एंबुलेंस भी आ गए थे। निखिल के दोस्त का कहना है कि अगर निखिल दो कदम भी दूर होता, तो गुलदार उसे खींच ले जाता। निखिल को बचाने वालों में सबसे छोटा करन है, जिसकी उम्र करीब 12-13 वर्ष है। जब बाकी दोस्तों ने निखिल के पांच पकड़े तो 12 साल का करण भी आगे आया और बिना डरे निखिल की जान बचा ली। निखिल का फिलहाल इलाज चल रहा है और जल्द ही वो घर लौट जाएगा। इन बहादुर दोस्तों की वजह से उसकी जान बच सकी। रिस्पना में फिलहाल गुलदार का डर मंडरा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)