उत्तराखंड चुनाव : पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत नहीं लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को लिखा पत्र
19 January 2022. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिखकर विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है।पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में लिखा है कि ‘ मुझे भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री के रुप में सेवा करने का मौका दिया, यह मेरे लिए परम सौभाग्य था, मैंने भी पूरी कोशिश की कि पवित्रता के साथ राज्यवासियों की सेवा करूं। आगे देखिए पूरा पत्र…..
आगे उन्होंने पत्र में लिखा है कि मा. प्रधान मंत्री जी का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद प्रदेशवासियों को मिला जो अभूतपूर्व था, मैं उनका ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ। उत्तराखण्ड वासियों का, विशेषकर डोईवाला विधानसभा वासियों का कर्ज़ कभी चुकाया ही नहीं जा सकता, उनका भी कृतज्ञ भाव से धन्यवाद करता हूँ । आगे लिखा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद आगे भी पार्टी को मिलता रहेगा ऐसा मेरा विश्वास है। पुष्कर धामी के नेतृत्व में पुन: सरकार बने उसके लिए पूरा समय लगाना चाहता हूँ। अतः आप से पुनः अनुरोध है कि मेरे चुनाव न लड़ने के अनुरोध को स्वीकार करें ताकि मैं अपने सम्पूर्ण प्रयास सरकार बनाने के लिए लगा सकूं। देखिए पत्र…..
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)