Video देहरादून लाठीचार्ज पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने युवाओं से माफी मांगी, कहा गलती को अनदेखा किया जा सकता था
17 Feb. 2023. Shrinagar. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुई लाठी चार्ज की घटना पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री होने व जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस घटना के लिए युवाओं से माफी मांगता हूं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नहीं होना चाहिए था, कहीं अगर युवाओं से थोड़ी गलती हुई भी है तो उसे अनदेखा किया जा सकता था। युवाओं पर बल प्रयोग करने से बचना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा कि सख्त नकल विरोधी कानून में अगर किसी तरह के संशोधन की जरूरत है तो उसे भी करना चाहिए। पेपर लीक घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है और अब इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
शुक्रवार को श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव 2024 मोदी अगेन एंड अगेन के नारे के साथ लड़ा जाएगा। उन्होंने आम बजट को देश को आत्मनिर्भर और विश्व में भारत को महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बजट में गरीब, महिलाओं और कर्मचारियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस बार का बजट बहुत ही संतुलित और ऐतिहासिक है। जिसकी कभी आलोचना नहीं हुई है। प्रधानमंत्री के प्रयासों और कार्यकुशलता से विश्व में भारत का नाम ऊंचा हुआ है। रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के साथ भारत निर्यातक देश भी बन चुका है।
हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद से बीजेपी में चर्चाओं का सिलसिला शुरू हो गया है, सत्ता के गलियारों में कहा जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत आज पुष्कर सिंह धामी के सीएम रहते हुए बेरोजगारों से माफी मांग रहे हैं। लेकिन जब त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद मुख्यमंत्री थे, तब उनके कार्यकाल में भी गैरसैण में सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर बड़ी संख्या में आंदोलनकारी पहुंच गए थे, जिनकी पुलिस के साथ कहासूनी हुई थी, फिर उन पर लाठीचार्ज हुआ था, जिसमें पत्थरबाजी भी हुई थी, महिलाओं के ऊपर भी लाठीचार्ज हुआ था और जमकर हो हल्ला हुआ था, लेकिन तब त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई खेद नहीं जताया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)