उत्तराखंड में भर्ती गड़बड़ी और पेपर लीक की गूंज के बीच लोकगायक नेगी दा का गीत, नेताओं पर किया जबरदस्त कटाक्ष, सुनिए
3 September 2022. Dehradun. उत्तराखंड में एक ओर जहां UKSSSC परीक्षा में पेपर लीक को लेकर 30 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं वहीं उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में नियमों को दरकिनार कर नियुक्तियां करने के मामले भी उठाए जा रहे हैं। इसमें अलग उत्तराखंड बनने के बाद विभिन्न सरकारों के दौरान हुई नियुक्तियां शामिल हैं, इन सभी नियुक्तियों को लेकर उत्तराखंड के दो मुख्य दल कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस बीच उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की ओर से एक गाना लांच किया गया है, इस गीत में नौकरियों और नियुक्तियों को लेकर नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया गया है।
नरेंद्र सिंह नेगी इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल के दौरान ‘नौछमी नारायणा’ गीत लिखकर काफी सुर्खियों में आ गए थे, तब इस गीत ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचा दी थी और अब नरेंद्र सिंह नेगी ने जो गीत गाया है उस के बोल इस प्रकार हैं….
“तुम जन सेवक राजा व्हैग्या राजा लोकतंत्र मा। जनता सढ़कियों में भ्रष्टाचार से लड़नी, और तुम भ्रष्टाचार में साझा व्हैग्या लोकतंत्र मा। फल फूललू जब राजा हमारू चैन से खाला, फल लगनी काचा खा ग्या लोकतंत्र मा। तुम्हरे ही परिजन छन यख नौकरियां काबिल, हम बल काम न काजा का व्हैग्या लोकतंत्र मा। करनी धरनी कुछ नी तुम बस भौंपू बजौंदा, नेता जी तुम ता बाजा व्हैग्या लोकतंत्र मा। अब न चलण दियोला तुम्हरी धांधलबाजी, अलसे गै छा ताजा व्हैग्या लोकतंत्र मा।”
आगे आप इस गीत को सुन सकते हैं…
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)