Uttarakhand बदरीनाथ और केदारनाथ की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात, मौसम हुआ सुहावना
31 August 2021 : उत्तराखंड में लगातार कई दिनों की बारिश के बाद राज्य के कई हिस्सों से भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं उच्च हिमालयी चोटियों पर मौसम के पहले हिमपात की अच्छी खबर भी है।
बीते सोमवार पूरी रात बदरीनाथ में जहां बारिश होती रही, वहीं इसके आसपास की चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई। बदरीनाथ में मंगलवार की मौसम खुला तो नर-नारायण पर्वत समेत आसपास की चोटियों पर बर्फबारी के खूबसूरत नजारे दिखे। यहां रह रहे लोगों ने पहाड़ों पर हुए हिमपात के दृश्यों को न सिर्फ अपने मोबाइल कैमरो में कैद किया बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भी शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और चोटियों पर हिमपात के बाद यहां का मौसम सुहावना हो गया है।
बता दें कि आने वाले दिनों में हिमालय के इन हिस्सों में हिमपात के दृश्य आम रहेंगे और बदरीनाथ में भी जल्द बर्फ गिरने के आसार बढ़ गए हैं। उधर, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में भी मौसम के पहले हिमपात की खबरें हैं। यहां भी सोमवार की रात काफी बर्फबारी हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)