बड़ी खबर : कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, 1 सितंबर से होनी थी आयोजित
Nainital कुमाऊं विश्वविद्यालय की कल यानी बुधवार से प्रस्तावित परीक्षाओं को पीछे करने की मांग पर मंगलवार को छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विरोध-प्रदर्शन किया। छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं को एक माह के लिए स्थगित कर दिया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षाएं एक सितंबर से प्रस्तावित थीं। परीक्षाओं को एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब परीक्षाएं सितंबर नहीं अक्टूबर माह में होंगी। इस बारे में आदेश जारी किया जा रहा है।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र नेताओं ने परिसरों व महाविद्यालयों में पढ़ाई न होने की बात कहते हुए बुधवार से परीक्षाओं की जगह ऑफ लाइन कक्षाएं चलाने, 2016 के बैच के बैक आए परीक्षार्थियों के लिए इस वर्ष अंतिम मौका देखते हुए उनके लिए विशेष परीक्षाएं कराने एवं विश्वविद्यालय की गलती से होने वाली स्थितियों में परीक्षा का विलंब शुल्क नहीं लिये जाने की मांग भी रखी।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में अल्मोड़ा छात्र संघ के अध्यक्ष दीपक उप्रेती, रुद्रपुर महाविद्यालय के सुमित बहादुर पाल, रचित सिंह रुद्रपुर, चन्द्र मोहन पांडे पिथौरागढ़, राहुल गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, हरजीत सिंह, सौरभ राठौर, शिखर भट्ट, चित्रेश त्रिपाठी, आकाश बाठला, मुकेश अश्नौरा, भावना रावत, रश्मि लमगड़िया चंदन भट्ट अंकित गोयल व कैलाश सहित नैनीताल को छोड़कर कुमाऊं मंडल के विभिन्न परिसरों व महाविद्यालयों के छात्र नेता मौजूद रहे। बताया गया कि नैनीताल के छात्र नेताओं के बाहर होने के कारण वह विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)