उत्तराखंड के इस इलाके में हटेगा अतिक्रमण, खुद हटाने के लिए 7 दिन का समय
29 Oct. 2023. Haldwani. हल्द्वानी शहर में देवलचौड़ से छड़ायल रोड की तरफ स्थित नीलियम कालोनी क्षेत्र में जल्द ही सड़क निर्माण के लिए यहां सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा, अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में 7 दिन में खुद अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया जाएगा, ऐसा नहीं होने पर अतिक्रमण को तोड़ दिया जाएगा, शनिवार को नगर निगम व लोनिवि की टीम पहुंची थी।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की ओर से बताया गया है कि इस इलाके में सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग को दिया गया है और निर्माण कार्य शुरू करने से पहले देखा जा रहा है कि इलाके में सड़क में दोनों और काफी अतिक्रमण किया गया है, जिससे निर्माण कार्य करने में परेशानी आ रही है।
नगर आयुक्त की ओर से बताया गया है कि सड़क की चौड़ाई यहां पर 30 फिट है और सड़क पर गड्ढे भरने का कार्य लगातार किया जा रहा है, 30 फीट सड़क में सड़क की नाली भी समाहित है और ऐसे में देखा जा रहा है कि सड़क के दोनों ओर लोगों ने काफी ज्यादा अतिक्रमण किया हुआ है, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की टीम की ओर से यहां का निरीक्षण किया गया है। अतिक्रमण करने वालों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें 7 दिन में खुद अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जाएगा, ऐसा नहीं होने पर अतिक्रमण को यहां पर तोड़ दिया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)