उत्तराखंड : बिजली के रेट हुए कम, पढ़ें आपको कितना होगा फायदा
लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के निवासियों के लिए अच्छी खबर है, राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2020-2021 के लिए राज्य में बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं, जो पहले से 4 फ़ीसदी तक कम हैं। नई दरें 1 अप्रैल से लागू मानी जाएंगी।
दरअसल उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने राज्य में विद्युत नियामक आयोग से बिजली की दरों में पौने आठ फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी करने की सिफारिश की थी, लेकिन आयोग ने कॉरपोरेशन के खर्चे घटाते हुए और जनसुनवाई करके बिजली की दरों में कमी कर दी है। हालांकि फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी की गई है।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 18 पैसे तक कमी की गई है, हालांकि फिक्स्ड चार्जेज 5 से 30 रुपये तक बढ़ाए गए हैं। बीपीएल और हिमालई इलाके के ग्राहकों के लिए बिजली प्रति यूनिट 1.83 रुपये से घटाकर 1.61 रुपये कर दिया गया है। हर महीने 600 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले गौशाला और छोटी डेरी को अब घरेलू उपभोक्ताओं की श्रेणी में रखा गया है। पहले ये सीमा 200 यूनिट तक थी ।किसानों को अब 2.13 रुपये प्रति यूनिट की जगह 2.4 रुपए प्रति यूनिट देना होगा। लघु और बड़े उद्योगों को 23 पैसे की राहत दी गई है। आगे देखिए घरेलू उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगी राहत….
यूनिट, फिक्स चार्ज पहले-अब, विद्युत दर पहले-अब (रुपये में) प्रतिमाह
100, 55-60, 3.69-3.40
200, 85-5, 3.7-3.75
300, 145-165, 4.61-4.45
400, 145-165, 4.78-4.63
500, 230-260, 5.20-5.07
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)