ऋषिकेश से टिहरी गढ़वाल 30 मिनट में दवा लेकर पहुंचा ड्रोन, पीएम मोदी ने बताया ‘ईज ऑफ लिविंग’ में तकनीकी उपयोग का उदाहरण
17 Feb. 2023. Rishikesh/ Dehradun. राज्य के दुर्गम इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए तकनीकी के इस्तेमाल को लेकर नित नए प्रयोग हो रहे हैं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश से ड्रोन के द्वारा टीबी की 2 किलो दवा को टिहरी जिला अस्पताल भेजा गया। ऋषिकेश से टिहरी जिला अस्पताल की हवाई दूरी 40 किलोमीटर है और ड्रोन के द्वारा इस दूरी को तय करने में 30 मिनट का समय लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक वीडियो साझा कर तकनीकी के इस इस्तेमाल को ‘ईज ऑफ लिविंग’ का उदाहरण बताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि ” भारत, लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने को बहुत महत्व देता है।” इस वीडियो में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर, ऋषिकेश से टिहरी गढ़वाल के लिए ड्रोन को उड़ते हुए दिखाया गया है। आगे देखिए वीडियो….
उत्तराखंड राज्य के दुर्गम इलाकों में चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए इस उड़ान को प्रायोगिक तौर पर आयोजित किया गया। इससे पहले भी एक निजी कंपनी के द्वारा देहरादून और उत्तरकाशी के बीच में ड्रोन उड़ान का परीक्षण किया गया था, इस उड़ान के तहत उत्तरकाशी से देहरादून मेडिकल सैंपल कुछ ही समय में पहुंचाए गए।
ड्रोन की इन उड़ानों की सफलता से आने वाले दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में चिकित्सा सहायता और सुविधा पहुंचाने में बड़ी संख्या में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल होने की आशा व्यक्त की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)