रोक के बाद भी कांवड़िए अगर उत्तराखंड में घुस आए, तो क्या करेगी पुलिस, पढ़िए
Dehradun : काँवड़ यात्रा रद्द करने के CM पुष्कर सिंह धामी के ऐलान के बाद आज DGP अशोक कुमार ने मातहत अफसरों को हुकुम दिया कि अगर कांवड़िए हरिद्वार घुस जाते हैं तो उनको 14 दिन एकांतवास में रखा जाए। वे अगर सड़क पर दिखाई देते हैं तो तत्काल उनको ऑफ रोड कर किसी बस या अन्य परिवहन माध्यम से वापिस भेज दिया जाए। ट्रेनों को भी हरिद्वार स्टेशन से पहले रोक के पुलिस चेक करे और कांवड़िए मिलते हैं तो उनको बसों में बिठा के लौटा दिया जाए।
DGP ने VC में पुलिस कप्तानों के साथ ही गढ़वाल और कुमायूं के रेंज अफसरों को हिदायत दी कि DM’s के साथ मिल के काँवड़ मेले के दौरान की गाइड लाइन तैयार की जाए। हरिद्वार में क्वेरेंटान सेंटर बनाए जाएँ। कांवड़ियों के घुस आने पर उनको वहीं रखा जाए। साथ ही उनको सम्मानपूर्वक बस या अन्य वाहन की व्यवस्था कर लौटा दिया जाए। हरिद्वार से पहले के स्टेशनों पर कांवड़ियों को तलाश कर उनके मिलने पर उनको भी शटल बसों के जरिये लौटा दिया जाएगा।
हरिद्वार-देहरादून, टिहरी और पौड़ी में काँवड़ Enforcement दस्ते का गठन पुलिस करेगी। ये दस्ते पेट्रोलिंग कर कांवड़ियों के प्रवेश को रोकने के साथ ही उनकी वापसी सुनिश्चित करेंगे। IGP (कानून-व्यवस्था) हरिद्वार और अन्य सरहदों पर बैठक करेंगे। संबन्धित सीमांत राज्यों के पुलिस अफसरों को भी बैठक में बुलाया जाएगा। कांवड़ियों के लिए सरहद पर ही गंगा जल से भरे टैंकर खड़े करने पर विचार किया जाएगा। कांवड़िए टैंकर से ही गंगा जल भर के चले जाएंगे।
अशोक कुमार ने ये निर्देश भी दिए कि काँवड़ समिति या संघ के लोगों से बात कर मिनट्स को संबन्धित थाने की GD (General Diary) में भी दर्ज किया जाए। कोविड महामारी एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाए। अस्थि विसर्जन के लिए आए लोगों को पुलिस नहीं रोकेगी। गंगा किनारे अश्लील वीडियो न बनाए जाए, उसके लिए मिशन मर्यादा चलाई जाए। तीर्थ स्थलों की मर्यादा कायम रखने के लिए मादक पदार्थों के सेवन, मांसाहार और अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। सबसे कुशल और व्यवहार कुशलों पुलिस कर्मियों को इस ड्यूटी में लगाने के निर्देश भी दिए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)