उत्तराखंड : पुलिसकर्मी ने फोड़ दिया दुकानदार का सिर, कारण जानकर हर कोई हैरान
देहरादून: शराब के पीछे ना जाने कितने ही विवाद सामने आते रहते हैं। नए विवाद की बात करें तो केवल शराब ना देने के चक्कर में एक दुकानदार का सिर बोतल मारकर फोड़ दिया गया। मामले चूंकि पुलिसकर्मी व उसके दो साथियों से जुड़ा था इसलिए डीजीपी के निर्देशों पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सिपाही को निलंबित किया गया है।
टर्नर रोड स्थित आसिमा विहार निवासी अमित वर्मा ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसका भाई शरद वर्मा आइएसबीटी में कंफेक्शनरी की दुकान चलाता है। अमित वर्मा ने आइएसबीटी पुलिस चौकी में तैनात सिपाही अमित तोमर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अक्सर ही उनके भाई से बिना रुपए दिए शराब, सोडा व अन्य खाने-पीने का सामान लेता था।
बुधवार शाम को भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल सिपाही अपने साथियों के साथ दुकान पर आया और शरद से शराब मांगने लगा। शरद ने शराब ना होने की बात कही तो वह भड़क गया। विवाद यहां तक बढ़ गया कि सिपाही और उसके साथियों ने शरद के सिर पर खाली बोतल मार दी। इससे शरद का सिर फट गया। जानकारी मिलने के फौरन बाद आइएसबीटी चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर गंभीर हालत में शरद को चौकी ले आए। शरद के परिचित सुभाष बालियान और संजय राठौर भी मौके पर पहुंच गए। अमित वर्मा ने चौकी इंचार्ज को ऊपर भी सुभाष व संजय के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया। बताया कि शरद के सिर में कई टांके लगे हैं।
बाद में डीजीपी अशोक कुमार तक शिकायत पहुंची तो उनके निर्देश पर एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी प्रदीप राणा को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर राणा के मुताबिक ने सिपाही अमित तोमर व साथी अनुज त्यागी निवासी सिंघल मंडी व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपित सिपाही निलंबित कर दिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)