Uttarakhand पांच दोस्तों में जमकर चले चाकू, इंस्टाग्राम की एक पोस्ट थी कारण
17 Dec. 2022. Dehradun. देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में 5 दोस्तों में आपस में झगड़ा हो गया, झगड़ा खून खराबे तक पहुंच गया, इस बीच 5 दोस्तों में से एक नाबालिग दोस्त ने अपने जेब से चाकू निकाला और दूसरे दोस्त के सीने और पेट में चाकू घोंप दिया।
झगड़ा एक इंस्टाग्राम की पोस्ट को लेकर हुआ, बताया जा रहा है कि पहले पांचों दोस्त इंस्टाग्राम की इस पोस्ट पर ही झगड़ने लगे, बाद में जब इन दोस्तों की मुलाकात हुई तो झगड़ा खून खराबे में बदल गया। घायल युवक को पटेल नगर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और चार युवकों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है, पुलिस ने घटनास्थल से चाकू और इन लड़कों की बाइक बरामद की है। पटेलनगर कोतवाली में तैनात एसएसआइ मोहन सिंह ने बताया कि हिल्टन स्कूल में 12वीं के छात्र मोहम्मद कैफ की जीआरडी में 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र और एसजीआरआर में 12वीं के छात्र शाहवेज, नजर अब्बास व 11वीं के एक छात्र से दोस्ती है। इन्हीं छात्रों के बीच में आपस में झगड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम की एक पोस्ट को लेकर छात्रों में आपस में झगड़ा हुआ है, मोहम्मद कैफ अपने दोस्त को लेने आया हुआ था, इसी दौरान चारों अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। चारों युवकों ने मोहम्मद कैफ को पीटना शुरू कर दिया, झगड़ा इतना बढ़ गया कि इन चारों में से एक नाबालिग ने मोहम्मद कैफ के सीने और पेट में चाकू से वार कर दिया।
मोहम्मद कैफ बुरी तरह से घायल हो गया, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई, इसके बाद चारों लड़के वहां से भाग गए। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोहम्मद कैफ को अस्पताल में भर्ती करवाया, वहीं पुलिस ने बाद में एक टीम गठित कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)