Uttarakhand : देहरादून में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर कर रहा था वसूली, लेकिन तभी असली पुलिस के हत्थे चड़ गया, पढ़ें पूरी खबर
15 March, Dehradun. देहरादून के वसंत विहार थाने से इलाके में अवैध वसूली करते हुए एक फर्जी कॉन्स्टेबल पकड़ा गया। फर्जी सिपाही मुकेश कुकरेती खाकी का रौब दिखाकर वसंत विहार थाने के इलाके में अवैध वसूली कर रहा था।
स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर मौके से फर्जी सिपाही मुकेश कुकरेती को धर दबोचा गया। आरोपी सिपाही के पास से उत्तराखंड पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है। फर्जी सिपाही मुकेश कुकरेती मूल रूप से टिहरी का रहने वाला है।
उक्त व्यक्ति के कब्जे से उत्तराखंड पुलिस का एक पहचान पत्र, एक विजिटिंग कार्ड, एक वॉकी टॉकी प्राइवेट, एक पिस्टल हॉलस्टर, कुल 3400 रुपए और उत्तराखंड पुलिस की सिपाही की वर्दी जैकेट, पैंट, बेल्ट जिसमें उत्तराखंड पुलिस के बैच लगे हुए बरामद हुए। वसंत विहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)