Uttarakhand : पिता, मां, गर्भवती बहन और भांजी की हत्या के लिए फांसी की सजा, सबको चाकू से गोदकर मार डाला था
Dehradun : 5 Oct. 2021 : देहरादून में 5 लोगों की निर्मम हत्या के आरोपी हरमीत को फाँसी की सजा जिला अदालत ने सुनाई व 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, हरमीत पर पिता जय सिंह, सौतेली मां कुलवंत कौर, गर्भवती बहन हरजीत कौर व भांजी सुखमनी की चाकू से गोद कर हत्या करने का आरोप सिद्ध हुआ है। अदालत ने उसे गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या का भी दोषी पाया है।
न्यायालय ने आरोपी हरमीत को पांच हत्याओं का दोषी माना, न्यायालय ने 302, 307 और 316 कि धाराओं में हरमीत को सजा सुनाई, ये घटना कैंट कोतवाली के आदर्श नगर में 24 अक्टूबर 2014 को घटी थी।
हरमीत ने इस जघन्य हत्याकांड को संपत्ति के लिए अंजाम दिया था, परिवार के चार लोगों पर तकरीबन 90 बार चाकू से वार किया गया था, हरमीत ने घटना के बाद भांजे कंवलजीत को चोरों की झूठी कहानी बताई थी, बाहर आते ही बच्चे ने सबको सच्चाई बताई थी, न्यायालय में भी बच्चे और चाकू की धार लगाने वाले के अहम बयान रहे, पंचम अपर सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा के न्यायालय में ये सजा सुनाई गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)