उत्तराखंड में पूर्व डीजीपी सिद्धू सहित 8 लोगों पर मुकदमा, फर्जी कागजात से जमीन कब्जाने का मामला
24 Oct. 2022. Dehradun. उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू और 8 अन्य लोगों के खिलाफ फर्जी कागजात बनाकर जमीन कब जाने का मामला दर्ज किया गया है, इसमें तत्कालीन नायब तहसीलदार शूजाउद्दीन का नाम भी शामिल है, मामला देहरादून के राजपुर रोड पर पेड़ों का कटान करने और जमीन पर कब्जा करने का है।
इस मामले में प्रभागीय वन अधिकारी मसूरी की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें कहा गया है कि 2012 में बीएस सिद्धू ने तत्कालीन डीजीपी रहते हुए जमीन के फर्जी कागजात बनाए और फर्जी नाम और गवाहों के आधार पर उस जमीन को अपने नाम कर कर लिया।
तहरीर में कहा गया है तत्कालीन डीजीपी ने जमीन पर कब्जा कर 25 से ज्यादा पेड़ काट दिया और वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से उनको रोकने पर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए। इस मामले में डीजीपी सहित 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)