Uttarakhand राज्य क्रिकेट टीम में शामिल करने को लेकर बड़ा घोटाला, गुड़गांव पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
8 October 2021 : Dehradun : उत्तराखंड क्रिकेट टीम में एंट्री दिलाने के नाम पर चल रहे रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। गुरुग्राम में 14 क्रिकेटरों से करीब सवा करोड़ की ठगी मामले में उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों की टीम में खिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठी गई है। इस रैकेट में राज्य की एक क्रिकेट अकादमी संचालक और कोच कुलबीर रावत की गिरफ्तारी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुग्राम पुलिस दो ऐसे कोच की भी तलाश कर रही थी, जो अकादमी का संचालन भी करते हैं। इनमें से एक कोच कुलबीर रावत देहरादून के बडोवाला में अकादमी चलाता है, जिसे गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है। कुलदीप की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कुछ पदाधिकारियों से करीबी है, जिसे लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। गुरुग्राम में इस रैकेट के खुलासे के बाद राज्य क्रिकेट में हलचल मच गई है। जिन लोगों से टीम में शामिल करने के लिए मोटी रकम ली गई है उनमें हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, सिक्किम, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के आशुतोष बोरा, चित्रा बोरा और नितिन झा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)