Uttarakhand आतंकी हमले में शहीद हवलदार रणवीर सिंह रावत का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
मणिपुर में आतंकवादी हमले में शहीद असम राइफल के हवलदार रणवीर सिंह रावत का हल्द्वानी में अंतिम संस्कार कर दिया गया है, पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह हल्द्वानी स्थित चांदनी चौक बल्यूटिया उनके आवास पर पहुंचा। शहीद के पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया।अंतिम दर्शनो के बाद शहीद के शव को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट के लिए ले जाया गया। हल्द्वानी के चित्रशिला घाट पर उमड़ी भीड़ के बीच सैन्य सम्मान के साथ शहीद रणवीर की अंत्येष्टि कर दी गई। इस दौरान शहीद के रणवीर सिंह अमर रहे के नारों से चित्रशिला घाट गूंज रहा था।
रणवीर सिंह रावत मूलरूप से चमोली जिले के थाला गांव निवासी थे। वह 13 असम राइफल की B कंपनी में हवलदार थे। उनकी तैनाती सैलून में थी। रणवीर के शहीद होने की जानकारी 27 जनवरी को ही दोपहर में कंपनी के अधिकारियों ने परिवार वालों को दी। रणवीर के बड़े भाई लक्ष्मण सिंह भी असम राइफल में सूबेदार हैं जो वर्तमान में नागालैंड में तैनात हैं। शहादत का पता चलते ही लक्ष्मण नागालैंड से सैलून पहुँच गए थे। पोस्टमार्टम के बाद हवाई मार्ग से ही शहीद रणवीर का पार्थिक शरीर दिल्ली लाया गया। जहां से निजी वाहन द्वारा पार्थिक शरीर को सुबह उनके घर पहुंचाया गया था। चित्रशिला घाट में उनको उनके पुत्र मनीष ने मुखाग्नि दी, गमगीन माहौल के बीच उनकी अंत्येष्टि की गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)