Uttarakhand देहरादून में रविवार और शनिवार, बाकी जिलों में रविवार को कर्फ्यू, राज्य में रात्रि कर्फ्यू का भी समय बदला
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने हाल ही में जारी गाइडलाइन में थोड़ा संशोधन किया है। पूरे उत्तराखंड में चल रहे नाइट कर्फ्यू के समय में परिवर्तन किया गया है, इसके साथ ही देहरादून जिले में शनिवार और रविवार को नगर निगम क्षेत्र के अधीन इलाके में कर्फ्यू रहेगा, बाकी जिलों में सिर्फ रविवार को कर्फ्यू रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारी, देहरादून को निर्देश दिये हैं कि कल 18 अप्रैल को होने वाली एनडीए परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा केन्द्र जाने की अनुमति दी जाए। रविवार के लॉकडाऊन के कारण एनडीए परीक्षा का कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। साथ ही परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
प्रदेश के समस्त जनपदों में चल रहे रात्रि कर्फ्यू का समय रात 9:00 बजे से सवेरे 5:00 बजे तक कर दिया गया है, पहले यह समय रात 10:30 बजे से 5:30 बजे तक था, आगे देखिए आदेश….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)