उत्तराखंड : कांग्रेस से बड़ी खबर, नये प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की हुई घोषणा, हाल की हार के बाद केन्द्रीय नेताओं का फैसला
10 April. 2022. Dehradun. हाल के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने अब राज्य में नए नेतृत्व को सामने उतारा है। कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दी गई है। इन पदों पर घोषणाओं का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था।
राज्य में कांग्रेस ने इस बार प्रमुख पदों पर कुमाऊं को प्रमुखता दी है, कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष करण मेहरा बनाए गए हैं जो रानीखेत से विधायक रह चुके हैं और पिछले दो चुनावों से लगातार बीजेपी से उनको हार मिल रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आकर फिर बीजेपी से कांग्रेस में लौटे यशपाल आर्य को सौंपी गई है। वहीं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भूवनचंद्र कापड़ी को सौंपी गई है, भुवन चंद्र कापड़ी ने खटीमा विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराया है। करण मेहरा, यशपाल आर्य और भुवन कापड़ी को कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का करीबी माना जाता है, रावत खुद इस बार चुनाव हार गए थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)