Uttarakhand : यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी का गठन, पूर्व जस्टिस रंजना देसाई होंगी अध्यक्ष
27 May. 2022. Dehradun. उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में यूनिफॉर्म सिविल कोड या समान नागरिक संहिता की ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन कर दिया है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा की थी और सरकार बनने के तुरंत बाद पहली कैबिनेट की बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। कमेटी में अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना देसाई के अलावा रिटायर्ड जज प्रमोद कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौर, रिटायर आईएएस अधिकारी शत्रुधन सिंह और दून विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमति सुरेखा डंगवाल को शामिल किया गया है।
कमेटी के गठन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चुनाव से पहले हमने संकल्प लिया था और चुनाव के बाद पहली कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने का फैसला लिया था और अब इस संबंध में कमेटी का गठन कर दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)