उत्तराखंड में बढ़ा ठंड का प्रकोप, उच्च पहाड़ी इलाकों में हो रही है बर्फबारी
14 Dec. 2023. Dehradun. जैसे जैसे दिसंबर आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में ठण्ड का प्रकोप बढ़ रहा है, प्रदेश के ऊंचाई वाले हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे उन इलाको में ठण्ड काफी बढ़ गई है, उधर मौसम विभाग का कहना है कि 16 दिसंबर, 2023 से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की उम्मीद, इसके साथ ही राज्य के कुछ ज़िलों में आज मौसम शुष्क रहेगा।
साथ ही कही कोहरा भी हो सकता है, जिसके परेशानियां बढ़ राज्य के के ऊँचे पहाड़ी इलाको में पाला गिरने से रात्रि और सुबह कड़के की ठंड पढ़ रही है। वहीं पर्वतीय जिलों में ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी से मौसम में बेहद ठंडक आ गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में पाला पड़ेगा।
चमोली में बदरीनाथ, हेमकुण्ड साहिब, औली और जोशीमठ में ताज़ा हिमपात की खबर देखने को मिल रही है। वहीं, उत्तरकाशी के हर्षिल और गंगोत्री में भी बर्फबारी की ख़बर है। उधर, बागेश्वर के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी की सूचना है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी के कारण ठण्ड में बढ़ोतरी हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)