Skip to Content

उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, राज्य की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का किया गया है समावेश

उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, राज्य की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का किया गया है समावेश

Closed
by November 6, 2024 News

6 November. 2024. New Delhi. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का लोकार्पण किया। इस भव्य उत्तराखण्ड निवास का निर्माण लगभग 120 करोड़ 52 लाख की लागत से किया गया है। इस अवसर पर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जनपद के मार्चुला बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हम सब उत्तराखण्ड निवास के लोकार्पण के ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रह हैं। उत्तराखण्ड निवास में राज्य की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का समावेश किया गया है। उत्तराखण्ड की अद्वितीय कला की छाप उत्तराखण्ड निवास संजोये हुए है। इसकी दीवार पारंपरिक रूप से पहाड़ी शैली के सुंदर पत्थरों से निर्मित है, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवंत करने का का कार्य करती है। यह भवन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पंरपराओं को एक नई ऊंचाई प्रदान करने के साथ ही उत्तराखण्ड और देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आरामदायी आवास व्यवस्था तथा उत्तराखण्ड की संस्कृति की झलक को समेटे यह भवन राष्ट्रीय राजधानी में हमारे प्रदेश की गरिमा का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड निवास में हमारे पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की जाए। श्री अन्न उत्पादों और जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए भी यहां पर एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाए। उत्तराखण्ड की पहचान टोपी, पिछोड़ा, शॉल, जैकेट एवं राज्य के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री की भी व्यवस्था हो। राज्य की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उच्च गुणवत्ता के उत्पाद बनाये जा रहे हैं। यह हमारे आने वाले अतिथियों के लिए एक विशेष प्रकार का अनुभव होगा। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड भवन के निर्माण में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। सभी श्रमिकों के समर्पण भाव की भी उन्होंने सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 09 नवम्बर को हम उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड भवन का लोकार्पण श्रेष्ठ उत्तराखण्ड बनाने का हमारे संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा और राज्य को आगे बढ़ाने में हम सबको प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए पिछले सालों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं और नीतियां लागू की गई हैं। यही कारण है कि नीति आयोग द्वारा इस वर्ष जारी सतत विकास के लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखण्ड को देश प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में राज्य को एचीवर्स और स्टार्टप में लीडर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है। जीएसडीपी में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उत्तराखण्ड युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रणी राज्य बना है। एक वर्ष में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत कमी लाई गई है। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी सबसे अनुकूल राज्य होने के लिए भी उत्तराखण्ड को देश में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्यहित में अनेक निर्णय लिये हैं। समान नागरिक संहिता की दिशा में कदम उठाने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। जल्द ही यूसीसी राज्य में लागू करने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। राज्य में देश का सबसे प्रभावी नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। जिससे प्रदेश के युवाओं में नया आत्मविश्वास जगा है। हर जनपद से युवाओं का चयन हो रहा है। विगत तीन वर्षों में राज्य में 18500 सरकारी पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। राज्य में धर्मान्तरण को रोकने के लिए सख्त कानून लागू किया गया है। जो देवभूमि की पवित्रता और संस्कृति की रक्षा करेगा। 05 हजार से भी अधिक सरकारी जमीन जो गैरकानूनी रूप से कब्जे में थी, उसको अतिक्रमण से मुक्त कराया है। प्रदेश में लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटिया मानसिकता के खिलाफ भी कड़ा रूख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले बजट सत्र में एक सख्त भू-कानून भी लाया जायेगा। जिसकी काफी लंबे समय से प्रतिक्षा है। राज्य सरकार उत्तराखण्ड के अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की धारा से जोड़ने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, सासंद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सासद डॉ. कल्पना सैनी, विधायकगण, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु एवं सचिवगण उपस्थित थे।

Uttarakhand State Guest House ‘Uttarakhand Niwas’ was inaugurated by the Chief Minister in New Delhi

Uttarakhand Niwas incorporates the culture, folk art and architecture of the state.

A special counter will be set up in Uttarakhand Niwas for Shree Anna products and organic products.

This building will become a symbol of the dignity of our state in the national capital – CM.

A strict land law will be brought in the state in the upcoming budget session – Chief Minister.

Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami on Wednesday inaugurated the Uttarakhand State Guest House ‘Uttarakhand Niwas’ in Chanakyapuri, New Delhi. This grand Uttarakhand Niwas has been constructed at a cost of about 120 crore 52 lakhs. On this occasion, first of all, the Chief Minister prayed for peace of the departed souls in the Marchula bus accident of Almora district.

Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami said that today we are all witnessing the historic moment of the inauguration of Uttarakhand Niwas. Uttarakhand Niwas incorporates the culture, folk art and architecture of the state. Uttarakhand Niwas bears the imprint of the unique art of Uttarakhand. Its wall is traditionally built of beautiful stones of the hill style, which also serves to revive our cultural heritage. This building will give a new height to our rich cultural traditions as well as provide better facilities to the guests coming from Uttarakhand, country and abroad.

The Chief Minister said that this Bhawan with comfortable accommodation and glimpse of Uttarakhand’s culture will become a symbol of our state’s dignity in the national capital. He said that our traditional cuisine should be arranged in Uttarakhand Niwas. A special counter should also be arranged here for the sale of Shri Anna products and organic products. There should also be a provision for the sale of Uttarakhand’s traditional caps, pichora, shawl, jacket and famous products of the state. High quality products are being made by the women self-help groups of the state. This will be a special kind of experience for our visiting guests. The Chief Minister expressed his gratitude to all the people who contributed in the construction of Uttarakhand Bhawan. He also appreciated the dedication of all the workers.

The Chief Minister said that on the coming 09th November, we are going to enter the silver jubilee year of Uttarakhand state. In such a situation, the inauguration of Uttarakhand Bhawan will strengthen our resolve to make Uttarakhand the best and will inspire all of us to take the state forward. He said that many important schemes and policies have been implemented in the last few years for the overall development of the state. This is the reason why Uttarakhand has got the first place in the country in the ranking of Sustainable Development Goals released by NITI Aayog. The state has received the category of Achievers in Ease of Doing Business and Leaders in Startup. There has been an increase of 33 percent in GSDP. Uttarakhand has also become a leading state in providing employment to the youth. The unemployment rate has been reduced by 4.4 percent in one year. Uttarakhand has also received the first prize in the country for being the most favorable state in the field of film production.

The Chief Minister said that the government has taken many decisions in the interest of the state. Uttarakhand is the first state in the country to take steps towards Uniform Civil Code. Work is being done towards implementing UCC in the state soon. The most effective anti-copying law of the country has been implemented in the state. Due to which new confidence has arisen among the youth of the state. Youths are being selected from every district. In the last three years, appointments have been given to 18500 government posts in the state. Strict law has been implemented to stop religious conversion in the state. Which will protect the sanctity and culture of Devbhoomi. More than 05 thousand government lands which were illegally occupied have been freed from encroachment. Strict action is being taken by taking a tough stand against the negative mentality like love jihad and spit jihad in the state. The Chief Minister said that a strict land law will also be brought in the coming budget session. Which has been awaited for a long time. The state government is continuously working towards connecting the stream of development to the last person of Uttarakhand.

On this occasion, Cabinet Minister Shri Premchand Agarwal, Shri Ganesh Joshi, Dr. Dhan Singh Rawat, MP and former Chief Minister Shri Trivendra Singh Rawat, MP Shri Ajay Bhatt, Rajya Sabha MP and BJP State President Shri Mahendra Bhatt , MP Smt Mala Rajyalakshmi Shah, Rajya Sabha MP Dr. Kalpana Saini, MLAs, retired Justice Ranjana Prakash Desai, Chief Secretary Smt. Radha Raturi, former Chief Secretary Shri Shatrughan Singh, Principal Secretary Shri R.K. Sudhanshu and secretaries were present.

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media