तय हो गई चारों धाम के कपाट बंद होने की तारीख, शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के बाद घोषणा
5 Oct. 2022. Dehradun. हर साल की तरह इस साल भी केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए भैयादूज पर्व पर बंद होंगे। इस साल यह पर्व 27 अक्टूबर को पड़ रहा है। आज बुधवार को विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मंदिर में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गई है। शीतकाल में ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली के दर्शन होंगे। कपाट आगामी 27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व पर तुला लगन में सुबह आठ बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस साल छह मई को केदारनाथ धाम के खुले थे। कपाट खुलने के बाद करीब 13 लाख से ज्यादा यात्री धाम पहुंचे हैं। अब तक कुल 13,39,477 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। बता दें कि 27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व पर ही उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
केदारनाथ यमुनोत्री के कपाट बंद होने की तिथि के साथ ही भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट बंद होने की तिथि की भी घोषणा की गई है। आगामी 18 नवंबर को प्राप्त आठ बजे वृश्चिक लगन में शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। भगवान मदमहेश्वर के कपाट बंद होने के बाद भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होगी। प्रथम रात्रि प्रवास के लिए गौण्डार गांव पहुंचेगी। 21 नवंबर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर शनिवार शाम 3 बजकर 35 मिनट के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जबकि, गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर को 12:01 मिनट पर अनकूट के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)