Uttarakhand : भीषण सड़क दुर्घटना, 26 लोगों की मौत, गहरी खाई में गिरी बस, मध्यप्रदेश के चारधाम यात्री थे सवार
5 June. 2022. Uttarkashi. उत्तराखंड में रविवार यानी आज उत्तरकाशी से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल उत्तराकाशी में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह बस डामटा से नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास गिरी है। बस यमनोत्री की ओर जा रही थी जो अनियंत्रित होकर डामटा और नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास करीब 500 मीटर खाई में गिर गई। खबर है कि इस बस में करीब 28-30 यात्री सवार थे जिसमें से 26 लोगों की मृत्यु हुई है। बताया जा रहा है कि इस बस में मध्य प्रदेश के रहने वाले यात्री सवार थे जो चार धाम यात्रा के लिए आए थे।
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है, जिलाधिकारी सहित एसडीआरएफ, पुलिस और फायर विभाग के लोग मौके पर मौजूद हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बस में करीब 28-30 लोग सवार थे जिनमें से 26 लोगों की मौत हो चुकी है, खबर लिखे जाने तक 6 शव निकाल लिए गए थे। घटना पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री की ओर से मृतकों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)