Skip to Content

चंपावत : मध्याह्न भोजन न करने पर टीसी काटने का मामला, डीएम पहुंचे स्कूल, पढ़ें पूरी खबर

चंपावत : मध्याह्न भोजन न करने पर टीसी काटने का मामला, डीएम पहुंचे स्कूल, पढ़ें पूरी खबर

Closed
by May 20, 2022 News

20 May. 2022. Champawat. चम्पावत जिले के राजकीय इंटर कालेज सूखीढांग में बच्चों की टीसी काटे जाने एवं कुछ बच्चों द्वारा मध्याह्न भोजन न किए जाने की सूचना पर तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज सूखीढांग पहुँचकर विद्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही मध्याहन भोजन की गुणवता की जानकारी ली व विद्यालय के बच्चों के साथ बैठ कर भोजन भी किया। जिलाधिकारी ने स्कूल के छात्र-छात्राओ अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ के साथ बैठक कर इस सम्बंध में सभी से जानकारी ली गई।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से भी वार्ता की। छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन न करने का कोई भी प्रकरण नहीं है सभी बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे हैं कुछ बच्चे चावल कम खाते हैं जिस हेतु वह चावल नहीं खा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जो बच्चे चावल नहीं खाते हैं वह दाल अवश्य लें ताकि विद्यालय में समानता का व्यवहार बना रहे, जिसपर सभी बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भोजन न करने के सम्बंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अभी नहीं है विद्यालय में सभी बच्चे नियमित रूप से मध्याह्न भोजन कर रहे हैं तथा नियमित करेंगे।

उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विद्यालय में वर्तमान में मुख्य समस्या (मुददा) विद्यालय के एक अध्यापक द्वारा कक्षा 10 की दो छात्राओं को थप्पड़ मारा गया जिस कारण बच्चे उनसे डरे हुए हैं और विद्यालय आने से डर रहे, जिस संबंध में दोनों छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी को उनके साथ हुई उक्त घटना की भी जानकारी दी गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित सम्बंधित अध्यापक से जानकारी ली गई तो सम्बधित अध्यापक द्वारा छात्राओं को थप्पड़ मारना स्वीकार किया गया। उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिला अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत को तत्काल जाँच कर सम्बंधित अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि वह एक सकारात्मक सोच के साथ विद्यालय में मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करते हुए अपना एक बेहतर भविष्य बनाएँ तथा क्षेत्र, जिला, प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें, जिलाधिकारी ने सभी अभिभावकों से भी अपील की कि वह भी बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ को निर्देश दिये कि वह विद्यालय में बेहतर से बेहतर पढ़ाई कर विद्यालय में पठन पाठन का अच्छा माहौल बनाया। जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि वह नियमित रूप से विद्यालय आएँ किसी भी प्रकार से डरें नहीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष टनकपुर, चौकी इंचार्ज चल्थी तथा क्षेत्रीय पटवारी को नियमित रूप से विद्यालय का वितरण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्ति के उपरांत वह स्वयं विद्यालय आकर सभी प्रकार की समस्याएँ सुनेंगे।

इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि विद्यालय में किसी भी बच्चे की टी सी नहीं काटी गई है, इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय पहुंचकर बच्चों के साथ बैठ कर मध्याह्न भोजन किया तथा भोजन की तारीफ भी की।
निरीक्षण एवं बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी हिंमाशु कफलटिया मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सक्सेना,थाना प्रभारी योगेश प्रभारी,चौकी प्रभारी देवेन्द्र बिष्ट, क्षेत्रीय पटवारी,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media