उत्तराखंड आपदा पर बोले गृहमंत्री अमित शाह, केंद्र सरकार राज्य को हर संभव मदद दे रही है
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में चमोली जिले में आई आपदा को लेकर राज्यसभा को अवगत कराया, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्थिति की 24 घंटे उत्तम स्तर पर निगरानी की जा रही है। प्रधानमंत्री स्वयं स्थिति पर गहरी निगाह रखें हैं। गृह मंत्रालय के दोनों कंट्रोल रूम के द्वारा नजर रखी जा रही है। राज्य को हर संभव सहायता दी जा रही है।
शाह ने कहा कि राहत और बचाव के सभी संभव उपाय राज्य सरकार के साथ समन्वय के साथ किये जा रहे हैं और जो भी आवश्यक कदम उठाने जरूरी हैं, वो उठाये जा रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि मौके पर एसएसबी की एक टीम भी पहुंच चुकी है, हिमस्खलन की जांच के लिए डीआरडीओ की एक टीम भी वहां पर पहुंची है। शाह ने बताया कि मौके पर भारतीय वायुसेना के 5 हेलीकॉप्टर, नौसेना की एक टीम भी मौजूद है। बड़ी टनल के मुहाने को आर्मी की एक टीम ने रात भर मेहनत कर खोल दिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)