उत्तराखंड आपदा : ऋषि गंगा में झील बनने से चिंता बढ़ी, तपोवन टनल में 35 लोगों को बचाने का काम जारी
उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, तपोवन स्थित एक बड़ी टनल में फंसे 35 लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। यहां नदी का जलस्तर भी पहले से थोड़ा बड़ा हुआ है, इस सब के बावजूद भी राहत और बचाव दल 35 लोगों को खोजने का काम जारी रखे हुए हैं।
इस सब के बीच एक चिंता पैदा करने वाली जानकारी भी सामने आ रही है, गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफ़ेसर नरेश राणा ऋषि गंगा नदी के उदगम की ओर गए, नरेश राणा ने जानकारी दी है कि ऋषि गंगा नदी पर एक झील बन रही है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग की ओर से यह जानकारी सरकार को दे दी गई है। एक वीडियो शेयर करके नरेश राणा ने जानकारी दी है कि ऋषि गंगा नदी का बहाव रुका है और वहां झील बन गई है जहां पर हिमालय से काफी ज्यादा बर्फ और चट्टानें भूस्खलन के कारण टूट कर गिरी हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी इलाके में पूर्व में हिमस्खलन और भूस्खलन से निर्मित झील के फटने से आपदा आई हो, ऐसे में फिर झील बनना चिंता पैदा कर रहा है। दरअसल ऋषि गंगा नदी में काफी बाढ़ आ जाने के कारण चमोली में हादसा हुआ है। इस सबके बीच ऋषि गंगा नदी में जलस्तर भी पहले से बढ़ा हुआ है, उसके बावजूद भी नदी के साथ स्थित तपोवन टनल में फंसे 35 लोगों बचाने का काम लगातार जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)