Uttarakhand चमोली में टनल से शव मिलने का सिलसिला जारी, रेस्क्यू ऑपरेशन और तेज
latest Update चमोली में आयी प्राकृतिक आपदा में आज तपोवन टनल से 05, रैंणी गांव से 06, रूद्रप्रयाग से 01 कुल 12 शव बरामद किये गये हैं, अब इस आपदा में लापता कुल 204 लोगों में से 50 (चमोली- 41, रूद्रप्रयाग- 07, पौड़ी गढ़वाल- 01, टिहरी गढ़वाल- 01) के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है और 25 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। लापता समस्त लोगों के सम्बन्ध में अब तक कोतवाली जोशीमठ में 32 एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है।
Update 2 PM चमोली की तपोवन टनल में रेस्क्यू कार्य जारी है। आज अभी तक टनल से 04 एवं रैणी गांव में मलबे से 03 शवों के साथ कुल 07 शव बरामद हुए हैं।
Update 10 PM राहत एवं बचाव दलों को आज रविवार तड़के तपोवन स्थित बड़ी टनल में दो शव बरामद हुए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बचाव दलों को अंदर कुछ और शव दिखाई दे रहे हैं लेकिन अभी उन तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।
दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)