हरिद्वार के लक्सर में पाइप लाइन घोटाले में मुकदमा दर्ज, विलेज डेवलपमेंट अफसर और जेई समेत तीन अधिकारी शिकंजे में
01 Nov. 2022. Haridwar. लक्सर में मुड़ाखेडा खुर्द गांव में हुए पाइप लाइन घोटाले के मामले में विलेज डेवलपमेंट अफसर और जेई समेत तीन अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। लक्सर खंड विकास कार्यालय में तैनात उप कार्यक्रम अधिकारी ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार, सहायक खंड विकास में तैनात सहायक रोजगार लाखन सिंह और कनिष्ठ अभियंता संतोष धारीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दरअसल लक्सर के मुड़ाखेड खुर्द गांव में पिछले दिनों मनरेगा के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया था। गांव के ही कुछ लोगो द्वारा इस कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी। लक्सर एसडीएम के आदेश पर इस मामले की विभागीय जांच कराई गई और जांच में बड़ी अनियमितता सामने आई। गांव में पाइप लाइन डालने का काम तो हुआ नही बल्कि अधिकारियों ने लाखों रुपए पेमेंट भी कर दिया। जांच में ये भी सामने आया कि दो ऐसे लोगो के नाम भुगतान कर दिया जिनकी कई साल पहले मौत हो चुकी थी। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने इसका संज्ञान लेते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर अब लक्सर खंड विकास कार्यालय में तैनात उप कार्यक्रम अधिकारी द्वारा तत्कालीन तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि तीन आरोपी अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)