उत्तराखंड बीजेपी में बगावत ? कांग्रेस से आए नेताओं पर बीजेपी छोड़ने का दबाव बनाने का आरोप
उत्तराखंड भाजपा में विधायक उमेश शर्मा काऊ के हंगामे के मामले पर अब कांग्रेस से 2016 में भाजपा में आए नेताओं का लामबंद होना शुरू हो गया है। इस मामले में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने शुरुआत करते हुए उमेश शर्मा काऊ के साथ हुए व्यवहार पर नाराजगी जाहिर कर दी है। हरक सिंह रावत ने दो टूक कहा है कि भाजपा में कांग्रेस से आए नेताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा है, पार्टी के नेता उनके साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। इतना ही नहीं हरक सिंह ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता कांग्रेस से आए नेताओं को पार्टी छोड़ने पर भी मजबूर कर रहे हैं। हरक सिंह ने यह भी कहा कि वह इस बात की शिकायत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के करेंगे।
खबर है कि जल्द ही कांग्रेस से आए नेता एक गोपनीय बैठक कर सकते हैं जिसमें भाजपा के नेताओं द्वारा कांग्रेस से आए नेताओं से दूरी बनाए जाने, उनके साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने और पार्टी में सम्मान नहीं मिलने जैसी बातों का जिक्र किया जा सकता है।
उधर हरक सिंह रावत ने भाजपा को चेतावनी देते हुए यहां तक कह दिया कि यदि यही स्थितियां बनी रही तो पार्टी को खामियाजा भी उठाना पड़ेगा। दरअसल कुछ दिनों पहले देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक काऊ और बीजेपी कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई थी। बताया जा रहा है कि यह कहासुनी मंत्री धन सिंह रावत के सामने हुई थी। उसके बाद से ही बीजेपी विधायक काऊ नाराज चल रहे हैं, काऊ भी हरक सिंह रावत और दूसरे लोगों के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)