
Uttarakhand : उपचुनाव का परिणाम आया, 1 सीट बीजेपी ने और 1 सीट सपा ने जीती, 2 नगर पंचायतों के अध्यक्ष के लिए हुआ था मतदान
21 May. 2022. Rudrapur : केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव का आज परिणाम घोषित हो गया। केलाखेड़ा में सपा के अकरम खान और शक्तिफार्म में भाजपा के सुनील विश्वास ने जीत का परचम लहराया है। केलाखेड़ा उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकरम खान ने कांग्रेस की गुलनाज को 172 वोटों से शिकस्त दी। अकरम खान को 2255 और गुलनाज को 2083 वोट मिले जबकि निर्दलीय बबली नेहरा को 161, विशेष गुप्ता को 33 और निर्दलीय मौ0 शफी को 822 वोट मिले।
शक्तिफार्म में अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें भाजपा के सुनील विश्वास ने निर्दलीय सुमित मण्डल को मात्र 43 मतों से पराजित किया। सुनील विश्वास को 1531 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। निर्दलीय सुमित मण्डल को 1488 और रमेश राय को 804 मत प्राप्त हुए। इस सीट पर कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था। दोनों सीटों पर विजयी हुए प्रत्याशियों का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)