Skip to Content

मोदी सरकार में महंगाई दर 25 साल में सबसे कम, कांग्रेस खुद का कार्यकाल देखे  : भगत

मोदी सरकार में महंगाई दर 25 साल में सबसे कम, कांग्रेस खुद का कार्यकाल देखे : भगत

Closed
by February 3, 2021 News

देहरादून 3 फरवरी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस को महंगाई पर प्रलाप से पहले अपने कार्यकाल की ओर ध्यान देने की जरुरत है। साथ ही कहा कि आंकड़े पुख्ता करते हैं कि 25 साल में महंगाई दर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सबसे कम है। भाजपा अध्यक्ष भगत ने कहा कि कोविड के चलते पूरे विश्व की अर्थ व्यव्स्था चरमरा गई,लेकिन नरेन्द्र मोदी के बेहतर प्रबंधन के चलते हमारे देश में आम लोगों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। भगत ने कहा कि कोविड के कारण विश्व की अर्थ व्यवस्था के डगमगाने व उत्पादन में कमी की वजह से बाजार में कीमतों में उछाल आया है। जो आज विश्व्यापी समस्या है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व ने देश की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित रखा है

भगत ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अदभुत एवं पारदर्शी बजट प्रस्तुत किया है। इससे हरेक सेक्टर में देश नए आयामो को छुएगा पेश किए गए बजट से नए वित्तीय वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी व महँगाई दर भी घटेगी । भगत ने कहा कि पेट्रोल और डीजल में जो सेस लगाया गया है उसमें अन्नदाताओं के सहूलियत व उनके संसाधनों को बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम है इसका आम आदमी पर कोई फर्क नहीं पडने वाला है लेकिन कांग्रेस को किसानोंं की बेहतरी से भी कोई लेना देना नहीं है। उन्होने आंकड़ो का हवाला देते हुये कहा कि पिछ्ले 25 साल की अपेक्षा मोदी सरकार में ग्रोथ रेट सबसे अधिक और महंगाई सबसे कम रही है। 2014 में मोदी सरकार आने के बाद 2018-19 में जीडीपी 7.3 और महंगाई दर 4.6 प्रतिशत रही है जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 5 साल में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ सबसे अधिक रही है । भगत ने कहा कि मोदी सरकार की तुलना मनमोहन सरकार की जीडीपी से की जानी चाहिए। 2009 से 2014 के बीच अर्थ व्यव्स्था औसतन 6.7 की दर से बढ़ रही थी, जबकि नरेन्द्र मोदी की सरकार में अर्थ व्यवस्था 7.5 की दर से बढ़ी है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल प्रबन्धन के कारण विदेशी कम्पनिया भी यहा निवेश के लिये उत्साहित है और आज भारत निवेश के लिये विश्व का सबसे पसन्दीदा स्थल बनता जा रहा है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media