Uttarakhand रेड अलर्ट, बर्डफ्लू की पुष्टि, चिकन-अंडा खाने वाले घबराएं नहीं, पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड में कुछ जगहों पर कौए और मरे हुए जंगली पक्षी पाए गए थे, इनको जांच के लिए भेजा गया था, इनमें से कुछ पक्षियों और कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। इसके बाद राज्य में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। चिकन और अंडे का सेवन करने वाले घबराए नहीं, बस उनको कुछ खास कदम उठाने हैं आगे पढ़िए….
देहरादून व कोटद्वार सहित अन्य जगह में मृत पक्षी पाए गए थे, जिसके बाद उनका सेंपल लिया गया, जिसमें कुछ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। हालांकि अभी पोल्ट्री फार्मों में कहीं से इस तरह की खबर नहीं है। मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मृत पक्षी पाए जाने की दशा में उनमें छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की गई है। ऐसी दशा में वन विभाग को सूचित करना होगा। विभागीय कर्मचारी ही ऐसे पक्षियों के सेंपल लेकर उन्हें नियत जगहों पर पहुंचाएंगे। पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने को कहा गया है। प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने राज्य में बर्ड फ्लू की पुष्टि की है। इसके अलावा वन मंत्री हरक सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अलर्ट रहने को कहा है, पोल्ट्री फार्मों में बाहर से आने वाले लोगों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि पशुपालन विभाग के अनुसार अभी तक प्रदेश में पोल्ट्री फार्म पर बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन मृत कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हई है। जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है और अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
अगर आप अंडे और चिकन का सेवन करते हैं तो आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, बस आप कच्चे अंडे और कच्चे चिकन का सेवन ना करें। अंडे और चिकन को अच्छी तरह उबाल कर ही खाएं, आपको बता दें कि बर्ड फ्लू के पक्षियों से मनुष्य में संक्रमित होने के भारत में अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। इस बात के भी कोई प्रमाण नहीं है कि बर्ड फ्लू पक्षियों से मनुष्य में संक्रमित होता है। इसके बावजूद भी आपको सावधानी बरतने की जरूरत है मरे हुए कौवे या पक्षियों को ना पकड़ें और ऐसी जगह पर ना जाएं जहां पोल्ट्री फॉर्म हों।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)