Uttarakhand हेल्थ डिपार्टमेंट के सर्वोच्च अधिकारी की पत्नी का महिला डॉक्टर से विवाद, अफसर ने दी सजा, मुख्यमंत्री ने मामले पर कड़ा कदम उठाया
1 April. 2022. Dehradun. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज संबद्धीकरण एवं उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश भी दिए हैं । मुख्यमंत्री श्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पवार को उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच ( fact finding enquiry) करते हुए अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
ये है मामला
बताया जा रहा है कि देहरादून मेडिकल कॉलेज में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निधि उनियाल गुरुवार को ओपीडी में मरीजों को देख रही थीं, तभी उनसे अस्पताल प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज पांडे की पत्नी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए उनके घर जाने को कहा गया। बताया जा रहा है कि पहले तो डॉक्टर ने ओपीडी छोड़कर जाने से मना कर दिया लेकिन उसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से बार-बार कहने पर वह स्वास्थ्य सचिव के घर पर चली गई। आरोप है कि इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य सचिव की पत्नी ने अभद्रता की और अस्पताल वापस आने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से उनसे इस मामले पर स्वास्थ्य सचिव की पत्नी से माफी मांगने को कहा गया। ऐसा नहीं करने पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डॉ. निधि उनियाल का तबादला अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कर दिया गया। जिसके बाद डॉक्टर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। अब इस मामले में मुख्यमंत्री की ओर से उनका तबादला रद्द करने के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)