सावधान रहें, उत्तराखंड में वॉयस क्लोनिंग का मामला आया, आवाज बदलकर 6.4 लाख रुपए ठगे
13 August. 2023. Dehradun. किसी व्यक्ति का फोन आने पर अब आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि उत्तराखंड में वॉइस क्लोनिंग का एक मामला सामने आया है। इस मामले में एक व्यक्ति से वॉइस क्लोनिंग के जरिए 6 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए गए हैं।
दरअसल देहरादून के वसंत विहार इलाके के कालिंदी एंक्लेव में रहने वाले रूद्रमणि ने एक मामला दर्ज कराया है, इस मामले के सामने आने के बाद सभी को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इस मामले के बारे में अगर आप जानेंगे तो आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वॉइस क्लोनिंग का सहारा लेकर रूद्रमणि से 6 लाख रुपए से भी ज्यादा ठग लिया है।
रूद्रमणि ने बताया है कि उन्हें 7 अगस्त को एक फोन आया, फोन में एक व्यक्ति ने बताया कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है और उस व्यक्ति ने उनके बेटे से भी बात करवाई, बेटे ने रोते हुए रूद्रमणि को बताया कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है और मामला सुलझाने के लिए उसे 6 लाख 40,000 रुपए चाहिए। फोन पर बेटे के द्वारा अकाउंट नंबर भी दिया गया, जिस पर रूद्रमणि ने पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद जब रूद्रमणि ने अपने बेटे को फोन किया तो बेटे ने बताया कि उसका कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है और न ही बेटे के द्वारा रूद्रमणि से कोई बातचीत की गई है।
दरअसल इस मामले में ठगों ने रूद्रमणि के बेटे का वॉइस क्लोन किया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए रूद्रमणि के बेटे की जैसी आवाज बनाई गई और उसके द्वारा इसी आवाज में रूद्रमणि से बात की गई। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)