Uttarakhand News जब जिले की डीएम पारंपरिक परिधान में अचानक लोगों के सामने आ गयीं, लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा
24 Jan. 2023. Bageshwar. उत्तरायणी मेला अपने समापन की ओर है, उत्तरायणी मेले में अनेक सँस्कृतियो का समावेश हुआ, मेले में पहले जिले वासियों को हेलीकाप्टर सेवा, फिर दंगल से मेले को चार चांद लगाना, वहीं मेले में अंतिम जागरण की रात्रि में डीएम अनुराधा पाल द्वारा अपनी जन्मभूमि की जौनसारी सँस्कृति के परिवेश में आना लोगों के लिए आकर्षण बना, पहली बार लोगों ने किसी जिलाधिकारी को आम महिला के रूप में साधारण बनकर आम जनता के इतने करीब देखा, उनके द्वारा पारंपरिक जौनसारी वेशभूषा में कार्यक्रम मंच पर पहुंचकर पारंपरिक वेशभूषा में मंच में आना लोगों को हतप्रभ कर गया, जैसे ही लोगों को डीएम अनुराधा पाल का इस तरह लोगों को आम महिला की तरह लोगों को अपनी सँस्कृति अपनी पहचान के प्रति आकर्षित करना लोगों में चर्चा का केंद्र बिंदु बना, लोग डीएम के इस साधारण प्रवर्ति से प्रभावित होते नजर आए वही सोशल मीडिया में भी डीएम की लोगों द्वारा प्रशंसा की गई।
लोगों ने डीएम और पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल द्वारा पहली बार उत्तरायणी मेले में संयुक्त प्रयासों से मेले को एतिहासिक बनाने में दिए गए सहयोग की भी प्रशंसा की जा रही है, लोगों ने जिस तरह पहली बार जिले की मुखिया को मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में समय देकर प्रतिभागियों के मनोबल बढ़ाया, वहीं मेले में अंतिम जागरण की रात में जौनसारी सँस्कृति के परिधान में आमलोगों के बीच डीएम की मौजूदगी की भी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। लोगों द्वारा कहना था कि पहली बार किसी जिलाधिकारी को मेले के दौरान आम जनता के बीच इतना करीबी देखा गया है।
वहीं डीएम अनुराधा पाल ने बताया कि अपनी सँस्कृति परम्परा के बीच सँस्कृति के उत्थान के लिए कार्य हो ऐसा सभी लोगों द्वारा प्रयास करने की अपील की। वही पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने मेले के भव्य आयोजन के लिए मेला समिति को भरपूर सहयोग देने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का आभार जताया, अंतिम जागरण की रात्रि में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा.,कपकोट नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, मेलाधिकारी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, तहसीलदार दीपिका आर्या ,पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, कोतवाल कैलाश नेगी, इंस्पेक्टर राजेन्द्र रावत, यातायात प्रभारी जगदीश सिंह ढ़करियाल सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)