Skip to Content

बागेश्वर उपचुनाव परिणाम, बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास को मिली जीत

बागेश्वर उपचुनाव परिणाम, बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास को मिली जीत

Closed
by September 8, 2023 News

8 September. 2023. उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार पार्वती दास को जीत मिली है, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के बसंत कुमार को लगभग 2,800 वोट से हराया है। पार्वती दास उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से पूर्व विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी हैं, चंदन रामदास का निधन होने के कारण यह सीट खाली हुई थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस जीत के बाद कहा कि “धन्यवाद बागेश्वर! बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार। यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं पर मुहर लगाई है। राष्ट्रवाद, लोककल्याण एवं सुशासन को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के चहुमुंखी विकास का नया अध्याय लिखेगी। बागेश्वर विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती पार्वती दास जी को उनके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।”

बागेश्वर उपचुनाव काउंटिंग में कुल 14 राउंड की मतगणना हुई, 14 राउंड पूरा होने के बाद बीजेपी की पार्वती दास 2810 वोट से आगे, बीजेपी की पार्वती दास को 32192 जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 29382 वोट मिले हैं।

बागेश्वर उपचुनाव 13 राउंड-
बीजेपी – पार्वती दास – 31411
कांग्रेस – बसंत कुमार – 28685
यूकेडी – अर्जुन देव – 821
एसपी – भगवत प्रसाद – 608
यूपीपी – भागवत कोहली – 258
नोटा – 1189
भाजपा 2726 मतों से आगे

बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की लीड बनी हुई है। 12 राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार 2455 वोट से आगे है। जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार की लीड अब बहुत बड़ा उलटफेर होने के बाद ही बदल सकती है। मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रहीं है।

11 राउंड की मतगणना के बाद….

पार्वती दास BJP – 27123

बसंत कुमार CONG – 24864

अर्जुन देव UKD – 677

भगवती प्रसाद SP – 531

भागवत कोहली UPP – 236

भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 2259 मत से आगे निकली.

बागेश्वर उपचुनाव दस राउंड की मतगणना के बाद-

बीजेपी – पार्वती दास – 25094
कांग्रेस – बसंत कुमार – 23053
यूकेडी – अर्जुन देव – 630
एसपी – भगवत प्रसाद – 490

भाजपा 2041 मतों से आगे

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media