बागेश्वर उपचुनाव – बीजेपी ने दिया कांग्रेस को झटका, रणजीत दास बीजेपी में शामिल
12 August. 2023. Dehradun. 5 सितंबर को होने वाले बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस को जोरदार झटका देने में सफल हो गई है। बागेश्वर में कॉंग्रेस के 2022 विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रहे रणजीत दास बीजेपी में शामिल हो गए।
रणजीत दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया। रणजीत दास ने 2022 में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर बागेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, इलाके में उनकी अच्छी पकड़ है, ऐसे में इस सीट पर 5 सितंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस को बड़ा झटका देने में सफल हुई है।
बागेश्वर विधानसभा सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास के निधन से खाली हुई थी, हाल ही में चुनाव आयोग की ओर से इस सीट पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस सीट पर 17 अगस्त तक नामांकन होना है, 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को मतगणना करवाई जाएगी। यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है और यहां 1,18,000 के करीब मतदाता हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)