उत्तराखंड चुनाव 2022 : निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा और एक आप नेता बीजेपी में शामिल, दिल्ली और देहरादून में ली सदस्यता
देहरादून/दिल्ली : 08 अक्टूबर : उत्तराखंड में विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय नेताओं का बीजेपी में शामिल शामिल होने का सिलसिला जारी है, नैनीताल जिले की भीमताल विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कैड़ा ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। राम सिंह कैड़ा पहले कांग्रेस में थे, उसके बाद बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे और निर्दलीय विधायक बने थे। राम सिंह कैड़ा को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सदस्यता दिलाई। उनके साथ अनिल बलूनी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद रहे।
वहीं शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में चमोली जिले के वरिष्ठ नेता और आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवान ने आप छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। राज्य सभा सांसद व भाजपा में शामिल होने वाले स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष नरेश बंसल ने उन्हें पटका पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)