Uttarakhand Politics उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष बने गणेश गोदियाल, हरीश रावत सीएम फेस
दिल्ली : लंबे समय के बाद आखिरकार गुरुवार को कांग्रेस ने उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी। सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में प्रीतम सिंह रहेंगे। वहीं प्रदेश में पार्टी की कमान गणेश गोदियाल संभालेंगे। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गणेश गोदियाल ने पहली बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की, उन्हें मोमेंटो के रूप में एक पौधा भी भेंट किया। इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे, बता दें कि 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में कांग्रेस ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में गणेश गोदियाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके साथ ही कांग्रेस में चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं और उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया। उत्तराखंड में कांग्रेस की राजनीति में गणेश गोदियाल को अध्यक्ष बनाने को हरीश रावत खेमे की जीत के रूप में देखा जा रहा है। इस फैसले के बाद हरीश रावत कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को मजबूत करने में सफल रहे हैं। दरअसल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की मृत्यु के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था। पिछले काफी दिनों से विभिन्न पदों को लेकर के प्रीतम सिंह गुट और हरीश रावत खेमे में आलाकमान के सामने कभी रचा के रस्साकशी चल रही थी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)