उत्तराखंड चुनाव : आ गये एक्जिट पोल, किसकी बन रही सरकार, देखिए
7 March 2022. Dehradun. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होनी है और इस बीच पांच राज्यों में चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद सोमवार को विभिन्न न्यूज चैनलों की ओर से एग्जिट पोल जारी किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि किस न्यूज़ चैनल के एक्जिट पोल में किस पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनाई जा रही है।
उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीट हैं, अभी तक यहां बीजेपी की सरकार थी जिसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैं। बीजेपी की जीत होने पर यहां बीजेपी की ओर से पुष्कर सिंह धामी को ही अगला मुख्यमंत्री बनाने की बात की गई है। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का चेहरा आगे है, हालांकि कांग्रेस की ओर से उनको मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है जबकि यह कहा गया है कि जीत होने पर कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा की जाएगी। आइए हम आपको बताते हैं कि किस चैनल के एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें दी जा रही हैं..
आज तक चैनल के द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को 36 से 46 जबकि कांग्रेस को 20 से 30 सीट दी गई हैं और यहां बीजेपी को बहुमत से सरकार बनाते हुए दिखाया जा रहा है।
टाइम्स नाउ चैनल की ओर से बीजेपी को 37 और कांग्रेस को 31 सीट दी गई हैं और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।
न्यूज़ 18 चैनल की ओर से कांग्रेस को 32 से 38 सीट दी गई हैं जबकि बीजेपी को 26 से 32 सीट दी गई हैं।
एबीपी गंगा – कांग्रेस 32 से 38 जबकि बीजेपी 26 से 32
जी न्यूज – बीजेपी 26 -30, कांग्रेस 35 – 40
न्यूज 24 – बीजेपी 43, कांग्रेस 24
एनडीटीवी : बीजेपी की जीत
इंडिया टीवी : बीजेपी 35 से 43, कांग्रेस 24 से 32
आपको बता दें कि इन चैनलों के एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी और अन्य दलों को भी 0 से 4 तक सीटें दी गई हैं, ऐसे में अगर कोई पार्टी बहुमत के आंकड़े 35 को पार कर लेती है तो उसकी उत्तराखंड में सरकार बनेगी। अधिकतर एग्जिट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनना तय बताया जा रहा है, वहीं कुछ एग्जिट पोल कांग्रेस को भी उत्तराखंड में सरकार बनाते हुए दिखा रहे हैं। आपको बता दें कि एग्जिट पोल वैज्ञानिक आधार पर तैयार किए गए अनुमान मात्र हैं। उत्तराखंड की जनता क्या चाहती है और किसकी सरकार बनाएगी यह 10 मार्च को मतगणना के बाद ही तय होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)