उत्तराखंड : कुमाऊं में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा शुरू, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम धामी रहे मौजूद
19 Dec. 2021. Bageshwar : कुमाऊं की काशी बागेश्वर से कुमाऊं क्षेत्र की विधानसभाओं के लिए सीएम धामी और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विजय संकल्प यात्रा को रवाना किया।
बागेश्वर नुमाइश मैदान में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, विधायक बागेश्वर चंदन राम दास, कपकोट विधायक बलवंत सिंह भोर्याल व कई पार्टी नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनता को संबोधित भी किया।
रविवार को कुमाऊं की यात्रा कुमाऊं की काशी से प्रारंभ हुई। इससे जनता के द्वार तक जाकर घोषणा पत्र पर अमल एवं पूरे किए गए वादों की जानकारी दी जाएगी। नए सुझाव भी लिए जाएंगे। प्रतिदिन यात्रा सौ से 150 किमी की रहेगी। गढ़वाल में 2660 और कुमाऊं में 1890 किमी की यात्रा निर्धारित की गई है।
यह यात्रा कुमाऊं के सभी जिलों में पहुंचेगी। विजय संकल्प यात्रा दौरान नुक्कड़ सभाएं व रोड शो आदि कार्यक्रम होंगे। राज्य के 70 विधानसभा क्षेत्रों में पहले ही जनरथ भेजा गया है। जिसमें सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)