Uttarakhand अल्मोड़ा की शांत वादियों में आग लगा गए सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, जागेश्वर धाम में गालीगलौज का वीडियो वायरल
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर इलाके में रविवार सवेरे से ही जगह जगह पर लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। कई जगहों पर लोग प्रदर्शन करते नजर आए, दरअसल लोग उत्तर प्रदेश के आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार शाम को धर्मेंद्र कश्यप प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में दर्शनों के लिए आए थे, यहां कश्यप मंदिर प्रशासन से उलझ पड़े और मंदिर के अंदर जमकर गाली-गलौज करने लगे। कश्यप के गाली गलौज करने का एक वीडियो पूरे उत्तराखंड में वायरल हो रहा है। यही कारण है कि रविवार को यहां जगह-जगह पर धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
स्थानीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता भी यहां लोगों के साथ प्रदर्शन करते देखे गए, मंदिर प्रशासन का आरोप है कि मंदिर को शाम 6:00 बजे बंद कर दिया जाता है लेकिन धर्मेंद्र कश्यप शनिवार शाम को 6:30 बजे तक मंदिर परिसर में घूमते रहे। उन्हें जब मंदिर परिसर से जाने के लिए कहा गया तो वह गाली गलौज पर उतर आए, जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा रहा है कि धर्मेंद्र कश्यप मंदिर परिसर के अंदर गाली गलौज कर रहे हैं। गाली गलौज से क्रोधित होने के बाद स्थानीय लोगों ने कश्यप को मंदिर परिसर के अंदर ही घेर लिया, काफी देर के बाद कश्यप को मंदिर परिसर से जाने दिया गया। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान धर्मेंद्र कश्यप ने मंदिर परिसर में मौजूद लोगों से माफी भी मांग ली थी वहीं धर्मेंद्र कश्यप के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप की ओर से बयान आया है कि मंदिर में दर्शन के लिए ₹1000 मांगे जा रहे थे और सांसद से भी पैसे मांगे गए। सांसद ने जब पैसा देने से मना किया तो उनके साथ बदतमीजी की गई, इसी के जवाब में सांसद की ओर से भी गाली गलौज की गई। मिरर उत्तराखंड के पास यह वीडियो मौजूद है लेकिन सांसद की भाषा इतनी अभद्र है कि इस वीडियो को हम यहां नहीं दिखा सकते। सांसद महोदय की इस हरकत के कारण शांत रहने वाली पहाड़ के इन वादियों में सवेरे से लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। लोग सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं शाम को मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट द्वारा राजस्व पुलिस में तहरीर दिये जाने के बाद भाजपा सांसद धर्मेद्र कश्यप के खिलाफ धारा 188 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है। पटवारी गोपाल सिंह ने बताया कि जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट द्वारा दी गई नामजद तहरीर के बाद भाजपा सांसद धर्मेद्र कश्यप,सुनील अग्रवाल और मोहन राजपूत के खिलाफ धारा 188 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)