अल्मोड़ा जिले में गुलदार ने बनाया एक व्यक्ति को शिकार, 1 दिन बाद जंगल में मिली अधखाई लाश
30 Nov. 2022. Almora. अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट इलाके में दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर गुलदार के हमले का एक वीडियो मंगलवार को सामने आया था, इसी इलाके के दैना गांव में मंगलवार शाम को एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया, व्यक्ति की आधी खाई हुई लाश बुधवार को बरामद हुई है, इस घटना से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है, वहीं वन विभाग की ओर से इलाके में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया गया है।
दरअसल दैना गांव के 65 वर्षीय मोहन राम अपने घर के पास ही मंगलवार को गाय चराने के लिए ले गए थे, जहां झाड़ी में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और गुलदार मोहनराम को खींचकर जंगल की ओर ले गया, देर शाम तक मोहन राम के घर में वापस नहीं आने के कारण शाम को गांव वालों ने जंगल में और आसपास के इलाके में मोहन राम की खोज की, रात अधिक हो जाने के कारण बुधवार सवेरे फिर उनकी खोज की गई, घर से 100 मीटर दूरी पर जंगल में मोहन राम की आधी खाई हुई लाश बरामद हुई।
इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है, गांव वालों में वन विभाग के प्रति आक्रोश भी देखा गया, वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवार को मुआवजा दिया, साथ ही इलाके में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया है। इसके बाद ही गांव वालों ने मोहन राम के क्षत-विक्षत शव को उठाने दिया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Report: Devendra Binwal
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)