अल्मोड़ा जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी घूस लेते हुए गिरफ्तार, विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा Almora News
उत्तराखंड में विजिलेंस की टीम ने एक मुख्य शिक्षा अधिकारी को 15000 रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से एक रिटायर्ड शिक्षक का मामला निपटाने के लिए 20000 रुपये की घूस की मांग की गई थी, जिसमें से 5000 रुपये अधिकारी को दिए जा चुके थे और बाकी बचे हुए 15000 रुपये लेते हुए विजिलेंस की टीम ने अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह घटना अल्मोड़ा जिले की है, यहां के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नंदन सिंह परिहार पुत्र माधव सिंह, हाल अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनी ताड़ी खेत, जिला अल्मोड़ा ने दिनांक 28.01.2020 को एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी नैनीताल को इस आशय का दिया कि उसकी पिछली तैनाती हाई स्कूल डोनी ताकुला में थी। उक्त नियुक्ति अवधि में मध्यान्ह भोजन योजना के बिल वाउचर के संबंध में जगमोहन सोनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा ने एक स्पष्टीकरण मांगा, उनके द्वारा सभी कार्य नियमपूर्वक किये गए थे और ये बात स्पष्ट रूप से मुख्य शिक्षा अधिकारी को बता दी, फिर भी उनके द्वारा स्पस्टीकरण पत्र देकर मामले को निपटाने के एवज मे 15000 रूपयों की मांग की जा रही है। उक्त प्रकरण की जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी व्यक्ति के राजपत्रित अधिकारी होने के कारण शासन की अनुमति प्राप्त कर आज दिनांक 05.02.2020 को आरोपी जगमोहन सोनी मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा को शिकायतकर्ता से 15000 रुपये ग्रहण करते हुए रंगे हाथों अधिष्ठान हल्द्वानी ट्रैप टीम द्वारा आरोपी के कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)