Skip to Content

Uttarakhand जागेश्वर मंदिर में गालीगलौच करने वाले सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लोगों में था भारी आक्रोश

Uttarakhand जागेश्वर मंदिर में गालीगलौच करने वाले सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लोगों में था भारी आक्रोश

Closed
by August 1, 2021 News

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर में मंदिर प्रबंधन के साथ गाली गलौज करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट द्वारा राजस्व पुलिस में तहरीर दिये जाने के बाद सांसद धर्मेद्र कश्यप के खिलाफ धारा 188 और 504 ​के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है। पटवारी गोपाल सिंह ने बताया कि जागेश्वर मंदिर प्रबंधन स​मिति के प्रबंधक भगवान भट्ट द्वारा दी गई नामजद तहरीर के बाद सांसद धर्मेद्र कश्यप,सुनील अग्रवाल और मोहन राजपूत के खिलाफ धारा 188 और 504 ​के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है।

गौरतलब है कि विगत दिवस शनिवार 31 जुलाई को बरेली जिले के आंवला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप पर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन ​समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने अभ्रदता करने और जान से मारने को आरोप लगाया था। सोशल मीडिया में भी यह सांसद ऐसे शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे थे जो कि कही से सभ्य भाषा नहीं कही जा सकती है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ लोगों में गुस्सा फूट पड़ा था और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर के विधायक इस आचरण के खिलाफ उपवास में बैठ गये। वहीं अल्मोड़ा में कांग्रेसियों ने भी भाजपा सासंद धर्मेद्र कश्यप का पुतला दहन कर उनकी निंदा की और इसके लिये उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि विगत शनिवार को यूपी के बरेली जिले के आंवला सीट से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप पूजा अर्चना के लिए आये और वह शाम को 6 बजे बाद मंदिर पहुंचे थे जबकि कोविड की गाइडलाइन के अनुसार शाम 6 बजे बाद मंदिर के दर्शनों की अनुमति नही दी गई है और जब उन्होने सांसद को यह बात बताई तो वह आग बबूला होकर गाली गलौज पर उतर आये और वहां जमकर हंगामा काटा। भट्ट ने कहा कि अगर लोग बीच बचाव नही करते तो सांसद और उनकी सुरक्षा में लगे लोग उनकी जान ले सकते थे।

Report : Devendra Binwal, Almora

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media