Uttarakhand शादी के फेरों के बाद दूल्हा सीधे गया जेल, कई रिश्तेदार भी हवालात में
23 Dec. 2023. Haldwani. उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक व्यक्ति को शादी करना काफी महंगा पड़ गया, शादी के फेरों के तुरंत बाद दूल्हा हवालात पहुंच गया, न सिर्फ दूल्हा बल्कि उसके कई रिश्तेदार भी हवालात पहुंच गए, यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मुखानी पुलिस को देर रात सूचना मिली की पीली कोठी हल्द्वानी निवासी एक महिला के मकान में विवाह समारोह चल रहा है, बारात हाथरस से आई हुई थी, विवाह समारोह पूरा हो चुका था और इसके बाद वहां पर भोजन चल रहा था, तभी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन का आधार कार्ड चेक किया तो पता चला की दुल्हन नाबालिग है, इसके बाद दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई का विरोध करने पर दूल्हा पक्ष के कुछ रिश्तेदारों को भी पुलिस ने हवालात में डाल दिया।
दूल्हे की उम्र 30 साल निकली जबकि दुल्हन की उम्र 16 साल, इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई शुरू कर दी, पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। दूल्हे सहित इन छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं दुल्हन को सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया।
दुल्हन की मां ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं, बेटियों का पिता कुछ साल पहले घर छोड़कर चला गया, उसकी बेटी खुद शादी करना चाहती थी, उसे पता था की बेटी नाबालिक है लेकिन बेटी खुद शादी करना चाहती थी, इसलिए उसकी एक रिश्तेदार ने हाथरस में बेटी का रिश्ता पक्का कर दिया और महिला की इस रिश्तेदार के घर पर हल्द्वानी में विवाह समारोह आयोजित किया गया था। विवाह समारोह में पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया और वहीं यह पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)