Uttarakhand नहीं थम रहा मानव-वन्यजीव संघर्ष, बाघ ने महिला को निवाला बनाया
उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन्य जीव आए दिन महिलाओं को निवाला बना रहे हैं। ताजा मामला यहां उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर का सामने आ रहा है, यहां बाघ ने एक महिला को निवाला बना लिया घटना से जहां क्षेत्र में दहशत फैल गई वहीं महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह रामनगर के कानिया निवासी कमला देवी पत्नी हरपाल उम्र 45 वर्ष साथ की अन्य महिलाओं के साथ कार्बेट के बिजरानी जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने के लिए गई हुई थी, इसी बीच घात लगाकर बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया तथा दूर तक घसीटते हुए ले गया साथ की महिलाएं चीखते चिल्लाते हुए गांव में पहुंची सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले गए जहां महिला की मौत हो गई।
इस घटना से क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि बाघ अब तक क्षेत्र में कई लोगों पर हमले कर चुका है ग्रामीणों का कहना है उनका घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो चुका है। इधर सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को अतिशीघ्र निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा।अस्पताल पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार ने बताया कि बाघ ने एक महिला को घायल किया था जिसकी मौत हो गई है। उच्च अधिकारियों से बातचीत कर उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जायेगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)