उत्तराखंड के नन्हे शिवांशु का ये वीडियो वायरल, चीन को दिया सख्त संदेश, जरूर देखें
इतिहास गवाह है कि उत्तराखंड के अनगिनत वीर सैनिकों ने देश की रक्षा की खातिर अपनी जान कुर्बान की, उत्तराखंड की चाहे कुमाऊं रेजिमेंट हो या गढ़वाल राइफल दोनों ही अपनी बहादुरी और अदम्य शौर्य के लिए जाने जाते हैं। न जाने कितने वीरता पुरस्कार यहां के बहादुर जवानों को मिल चुके हैं, यहां की मिट्टी में ही देशभक्ति रची बसी है।
यही कारण है कि यहां बच्चे बचपन से ही दुश्मन को सबक सिखाने और अपनी मातृभूमि की रक्षा करने की बात करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक छोटे बच्चे से मिलाते हैं, मात्र 9 साल के शिवांशु का यह वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इस वीडियो में शिवांशु चीन और पाकिस्तान को समझा रहे हैं कि वह भारत की ओर नजर उठाकर भी ना देखें, नहीं तो उनका बुरा हश्र किया जाएगा। शिवांशु इस वीडियो में गाये अपने गीत में गलवान का भी उदाहरण देते हैं।
शिवांशु उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के रहने वाले हैं, छोटे से शिवांशु का यह गीत सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। लोग मैसेज के जरिए एक दूसरे को यह गीत भेज रहे हैं देखिए वीडियो…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)