मसूरी रोप-वे में 8 लोग फंसे, 1 हुआ बेहोश, उसके बाद सक्रिय हुईं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें
13 May. 2023. Mussoorie. यहाँ मालरोड स्थित रोपवे में सुबह के 8 बजे पांच लोग फंस गए। जिसमे से एक बेहोश हो गया। इसकी सूचना से गनहिल में अफरा तफरी मच गई। वही सूचना मिलने पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीमों ने रोपवे के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। वहीं बेहोश हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
15वीं एनडीआरएफ के डिप्टी कमाडेंट अमित पाठक ने बताया कि जैसे पूर्व में छत्तीसगढ़, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में रोपवे में हादसे हो चुके हैं। इसी को देखते हुए एनडीआरएफ के डीजी के निर्देश पर माॅकड्रिल किया गया। शुक्रवार सुबह 8 बजे गनहिल के बीच पहाड़ी पर रोपवे में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना प्रसारित की गई। इस पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
टीम रेस्क्यू उपकरणों की मदद से रोपवे तक पहुंची और लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू किया। रोपवे के अंदर बेहोश व्यक्ति को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। एनडीआरएफ ने तीन, एसडीआरएफ और आईटीबीपी ने एक-एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)